Delhi School Fee Hike : Delhi Govt.का आदेश, ट्यूशन फीस ही चार्ज करें Private School| वनइंडिया हिंदी

2020-09-01 192

Kejriwal government of Delhi has given a big order regarding the fees of private schools. Delhi government has ordered not to charge any fees other than tuition fees. The Directorate of Education upheld its order issued on 18 April and directed private schools to charge only tuition fees. Apart from this, schools cannot charge any other fees. The government has also said that the students who have taken any fees other than tuition fees, the school will have to adjust it in the coming months.

दिल्ली के केजरीवाल सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की फीस को लेकर एक बड़ा आदेश दिया है....दिल्ली सरकार ने ट्यूशन फीस के अलावा अन्य कोई फीस चार्ज नहीं करने का आदेश दिया है. डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन ने 18 अप्रैल को जारी अपने आदेश को बरकरार रखते हुए निजी स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस चार्ज करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा स्कूल कोई अन्य फीस चार्ज नहीं कर सकते. सरकार ने ये भी कहा है कि स्कूलों ने जिन छात्रों से ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य फीस ली है, स्कूल को उसे आने वाले महीनों में एडजस्ट करना होगा.

#PrivateSchools #ArvindKejriwal